जिलाधिकारी ने एनएमसीजी टीम के साथ किया नदियों का भ्रमण

जिलाधिकारी ने एनएमसीजी टीम के साथ किया नदियों का भ्रमण
सहारनपुर में अधिकारियों के साथ चर्चा करते जिलाधिकारी मनीष बंसल

ढमोला और पांवधोई नदी है सहारनपुर की लाइफलाइन: मनीष बंसल

सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की सहारनपुर पहुंची तीन सदस्यीय जांच टीम के साथ सहारनपुर नगर क्षेत्र में प्रवाहित पांवधोई व ढमोला नदी के जीर्णाेद्धार एवं विकास कार्यों के सर्वे के संबंध में मंथन किया तथा टीम के साथ मौके पर पहुंचकर नदियों का भ्रमण भी किया।

स्थानीय कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार मे जिलाधिकारी मनीष बंसल ने राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की टीम व संबंधित अधिकारियों के साथ नदियों के पुनरूद्धार व विकास के संबंध में मंथन किया। जिलाधिकारी मनीष बंसल बताया कि यह टीम दोनों नदियों का सर्वे कर प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि ढमोला और पांवधोई नदी सहारनपुर की लाइफ लाइन है, जो शहर के बीचों बीच से होकर गुजरती है। लेकिन वर्तमान में इसकी स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। नालों का गन्दा पानी इसमें आता है और लोग इसमें कूड़ा भी डालते हैं। इसे साफ करने एवं जीर्णाेद्धार के लिए नमामि गंगे के तहत एक प्रोजेक्ट लिया गया है। इसके तहत नालों का पानी टैप करके एसटीपी बनाया जा रहा है। जिससे इसके पानी को शुद्ध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा नदियों में जमी सिल्ट, गार्बेज की सफाई, नदियों के सौंदर्यकरण और रिवर बैंक बनाने के टीम द्वारा सर्वे कर डीपीआर बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि ये एक लॉन्ग टर्म प्रोजेक्ट है जिससे भविष्य में जनपद सहारनपुर को बहुत लाभ होगा।
मनीष बंसल ने बताया कि टीम जनपद में 04 फरवरी को सर्वे करने के साथ प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करेगी। जिसके लिए अपर नगर आयुक्त मृत्युंजय, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई निर्माण खण्ड राम बाबू, महाप्रबन्धक जल-कल नगर पुरूषोत्तम, अधिशासी अभियन्ता निर्माण नगर निगम आलोक श्रीवास्तव, परियोजना प्रबन्धक यूनिट 9, कन्स्ट्रक्शन एण्ड डिजाइन सर्विसेज उत्तर प्रदेश जल निगम रवि प्रताप सिंह एवं परियोजना प्रबन्धक नमामि गंगे इकाई एसटीपी कैम्पस शाहवली मुजफ्फरनगर संजीत कटियार अधिकारी नामित किए गये है। जिलाधिकारी ने संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन दोनों नदियों व सिटी ड्रेनेज प्लान संबंधी व क्षेत्र के मानचित्र व अन्य समस्त स्पष्ट व त्रुटिरहित सूचनाओं सहित सर्वे टीम के साथ सर्वे हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान करें ताकि नदियों के जीर्णाेद्धार हेतु अग्रेत्तर कार्यवाही की जा सके।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *