व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण में न हो देरी – जिलाधिकारी

व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण में न हो देरी – जिलाधिकारी

सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय व्यापार बंधु की बैठक की गयी।

इस अवसर पर उन्होने व्यापार बंधुओं द्वारा उठायी जाने वाली समस्याओं से अवगत होने के बाद उसके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में व्यापारियों द्वारा मुख्यतः उठाए गये मुद्दों में नगर निगम, यातायात पुलिस, विद्युत विभाग, राज्य कर विभाग, बैंक एवं जिला प्रशासन से संबंधित थे।

डॉ0 दिनेश चन्द्र ने बाजारों में नयी लाईट लगाने के लिए ईईएसएल कंपनी को निर्देश दिए कि यथाशीघ्र लाईटे लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि विद्युत की जर्जर एवं लटकी हुई तारों को दुरूस्त कराएं। उन्होने जीएसटी विभाग को व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए निस्तारित करने के निर्देश दिए। व्यापारियों द्वारा बस अड्डे की समस्या बताने पर अवगत कराया गया कि जनपद में उच्च कोटि के बस अड्डे के लिए सभी प्रपत्र आवश्यक कार्यवाही हेतु शासन को भेजे जा चुके है।

जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देश दिए कि शहर में तालाबों एवं धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था रखी जाए। उन्होने पुलिस विभगा को निर्देश दिए कि व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र निस्तारित किया जाए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, एसपी सिटी श्री अभिमन्यु मांगलिक, अपर नगर आयुक्त श्री एस0के0तिवारी संयुक्त आयुक्त राज्यकर राम मूरत, सहित व्यापारी श्री आलोक अग्रवाल एवं अन्य व्यापारी बंधु तथा संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


विडियों समाचार