जिलाधिकारी ने की सीएम डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
सहारनपुर दिनांक 26 सितम्बर, 2025 (सू0वि0)। जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गयी।
जिलाधिकारी ने उद्यान अधिकारी को एकीकृत बागवानी विकास मिशन एवं पर ड्रॉप मोर क्रॉप योजना के अन्तर्गत लम्बित आवेदनों को लक्ष्य के सापेक्ष समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को विद्युत बिल में सुधार हेतु आवेदन की पेंडेंसी को त्वरित निस्तारण के लिए कहा। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पोर्टल को प्रतिदिन देखा जाए। फसल बीमा योजना के दावों की जानकारी ली तथा जिला कृषि अधिकारी के बैठक में अनुपस्थित होने पर नारागजी व्यक्त की। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी सीएम डैशबोर्ड की बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
श्री मनीष बंसल ने निर्देश दिए कि पीएम एवं सीएम आवास योजना को लक्ष्य के सापेक्ष समय से कार्य को पूर्ण किया जाए जिससे रैकिंग प्रभावित न हो। निर्माण योजनाओं के संबंध में उन्होने निर्माण कार्यों को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी को जल जीवन मिशन की प्रगति की दिन-प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देश दिए। फैमिली आईडी में कम प्रगति पर सभी विकासखण्ड अधिकारियों को कार्ययोजना बनाने एवं सचिवों का संवेदीकरण करने को कहा। उन्होने जिन गांवों में प्रगति नहीं हुई है उन ग्राम सचिवों से वार्ता करने तथा कार्य न करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने तथा अवगत कराने के निर्देश दिए। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को कहा कि खराब प्रगति वाले गांवों का रोस्टर बनाकर कार्य किया जाए तथा ऐसे विकासखण्डों को भी चिन्हित किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी बैठक में सही तथ्यों के साथ जानकारी लेकर आएं। पर्यटन विभाग की प्रगति हेतु कार्यदायी संस्थाओं के साथ अलग से बैठक कराने को कहा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को परिषदीय विद्यालयों में नामांकन बढाने हेतु आमजनों को प्रोत्साहित करने के लिए रणनीति बनाने को कहा। पेंशन के संबंध में उन्होने निर्देश दिए कि कोई भी आवेदन पेंडिंग न रहे। समय रहते इसको पूर्ण कर लिया जाए ताकि पात्रों को योजना का लाभ समय से मिल सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, डीएफओ श्री शुभम सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, पीडीडीआरडीए श्री प्रणय कृष्ण एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
