जिला पोषण समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने की समीक्षा

- सहारनपुर में जिला पोषण समिति की बैठक में समीक्षा करते जिलाधिकारी।
सहारनपुर। जिला पोषण समिति की बैठक में जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने संभव अभियान के तहत जून माह में चिन्हित सैम बच्चों को ई-कवच पर शत-प्रतिशत फीडिंग एवं उनका प्रबंधन करने के निर्देश के क्रम में जनपद की प्रगति संतोषजनक न पाए जाने के कारण मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को स्वयं रूचि लेकर माह अगस्त के अंत तक फीडिंग कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी दिनेश चंद्र आज कलक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक में निदेशालय द्वारा निर्धारित बिंदुओं पर समीक्षा कर रहे थे। बैठक के दौरान उन्होंने संभव अभियान पोषण सैक्टर पर लाभार्थियों की फीडिंग, सैम मैम चिन्हांकन, उनका प्रबंधन टीचआर, वितरण आदि बिंदुओं की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने अन्य बिंदुओं की फीडिंग के लिए निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में जनपद की रैकिंग अच्छी होनी चाहिए। इसके किसी प्रकार की शिथिलता को गम्भीरता से लिया जाएगा तथा परियोजना वार समीक्षा की जाएगी।
खराब प्रदर्शन पाए जाने पर सम्बंधित का वेतन बाधित किया जाएगा। बैठक का संचालन करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी नंदलाल प्रसाद ने जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र को आश्वस्त किया कि जनपद की रैकिंग खराब नहीं होने दी जाएगी। समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव मांगलिक, परियोजना निदेशक डीसीएनआरएलएम एवं बाल विकास के सीडीपीओ व प्रभारी मौजूद रहे।