जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री के निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की

जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री के निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की
  • सहारनपुर में बैठक को सम्बोधित करते डीएम।

सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में प्रभारी मंत्री सुनील कुमार शर्मा द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में ब्लॉकवार रजिस्टर बनाकर आवेदनों की संख्या दर्ज करने और पात्रों का सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को जिला चिकित्सालय में रिक्त पदों की भर्ती के लिए नियमानुसार विज्ञप्ति जारी करने और जनपद में संचालित स्मार्ट क्लासों को बेहतर ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अनुपालन आख्या अद्यतन, स्पष्ट और तथ्यात्मक रूप से प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। पर्यटन विभाग को विधानसभावार योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने और खाद्य औषधि प्रयोगशाला में आवश्यक उपकरणों के लिए शासन को पत्र भेजने को कहा गया। नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे हेबिटेट सेंटर के धीमे निर्माण पर नाराजगी जताई गई, और ओवरलोड वाहनों पर की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने अतिक्रमण हटाने के बाद पुन: अतिक्रमण न होने देने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. अर्चना द्विवेदी, एसपी यातायात सिद्धार्थ वर्मा सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


विडियों समाचार