जिलाधिकारी से लगाई आर्मी रन ट्रैक की अनुमति की गुहार

- सहारनपुर में जिलाधिकारी से मिलने जाते गांव धतौली रांघड़ के युवा।
सहारनपुर [24CN] । पुवांरका विकास खंड के गांव धतौली रांघड़ व सुलतानपुर के युवाओं ने कांग्रेस विधायक मसूद अख्तर व जिलाध्यक्ष मुजफ्फर अली गुर्जर के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मुलाकात कर ग्राम समाज की जमीन पर बनाए गए आर्मी रनिंग ट्रैक पर दौडऩे की अनुमति प्रदान किए जाने की मांग की। सहारनपुर देहात विधानसभा सीट के कांग्रेस विधायक मसूद अख्तर व कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुजफ्फर अली के नेतृत्व में एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे।
पुवांरका विकास खंड के गांव धतौली रांघड़ व सुलतानपुर के युवाओं ने जिलाधिकारी को बताया कि एक साल पहले उनके गांव में सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया था। उस जमीन में युवाओं आर्मी रनिंग ट्रैक बनाया था जो कि 400 मीटर का गोल चक्कर है। उनका कहना था कि अब उस जमीन में पेड़ लगाने के लिए गड्ढे किए जा रहे हैं। आर्मी रनिंग ट्रैक 400 मीटर की पट्टी है जो लगभग 4 से 5 मीटर चौड़ी है। उन्होंने जिलाधिकारी से उस 400 मीटर की पट्टी पर युवाओं को दौड़ लगाने की अनुमति प्रदान किए जाने की मांग की। इस दौरान आर्मी रनिंग गु्रप के विशाल सैनी, आनंद कुमार, अजय कुमार, पंकज सैनी, सौरभ सैनी, अरविंद सैनी, विनीत कुमार, अंकित, गोपी सैनी, नवीन कुमार, सुनील कुमार, सौरभ कुमार आदि युवा मौजूद रहे।