जिलाधिकारी ने काष्ठकला उद्योग से जुडे उद्यमियों की समस्याओं के समाधान संबंधी की बैठक

सहारनपुर । जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में ओडीओपी काष्ठकला उद्योग से जुडे उद्यमियों की समस्याओं के समाधान संबंधी बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने डीएफओ को निर्देश दिए कि कृषि और उद्यान से समन्वय स्थापित कर ओडीओपी उद्योग से संबंधित लकड़ी की पौध की वैरायटी बढाई जाए ताकि काष्ठ उद्योगों को कच्चा माल आसानी से उपलब्ध हो सके। खाताखेडी में सड़क, नाली व सार्वजनिक शौचालय की बेहतर व्यवस्था हेतु नगर आयुक्त को कहा। इस संबंध में नगर आयुक्त ने कल प्रमुख उद्यमियों के साथ स्थलीय भ्रमण करने की बात कही।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को विद्युत संबंधी समस्याआंे को दूर करने तथा खाताखेडी में ट्रांसफार्मर को आवश्यतानुसार व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र में सरकार द्वारा समर्थित सीएफसी केन्द्र के बेहतर संचालन तथा उद्यमियों को आने वाली अन्तर्विभागीय समस्याओं के निस्तारण के लिए नगर मजिस्ट्रेट को नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन ओडीओपी उत्पादों को बढाने के लिए सहयोग देने को तत्पर है। खाताखेडी में ओडीओपी समर्पित सीएफसी व एक्सपो मार्ट बनाए जाने के दृष्टिगत जोनल कन्सलटेन्ट ओडीओपी को प्रोजेक्ट बनाकर 20 दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही साथ ओडीओपी उत्पादों का विपणन बढाने के लिए ई-कॉमर्स में पैकेजिंग हेतु कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश दिए।
श्री मनीष बंसल ने कहा कि सहारनपुर का काष्ठ उद्योग विश्व प्रसिद्ध है तथा भारत के बडे शहरों में इसके उत्पादों की मांग के लिए उपभोक्ता उपलब्ध है। इसके लिए सभी ओडीओपी उत्पादों से जुडे उद्यमियों को मार्केटिंग एवं पैकेजिंग के तहत बेहतर प्रयास किए जाने चाहिए।
बैठक में नगर आयुक्त श्री शिपु गिरी, डीएफओ श्री शुभम सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट श्री कुलदीप सिंह, उपायुक्त उद्योग डॉ0 बनवारी लाल, उद्यमी श्री रामजी सुनेजा, श्री प्रमोद सडाना, मौ0 औसाफ सहित संबंधित अधिकारीगण एवं काष्ठ उद्योग से जुडे अन्य उद्यमी उपस्थित रहे।