कांवड यात्रा की तैयारियों के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट ने की बैठक

कांवड यात्रा की तैयारियों के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट ने की बैठक

समय से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करें पूर्ण – डीएम
सौंपे गये उत्तरदायित्वों का जिम्मेदारीपूर्ण ढंग से करें निर्वहन – मनीष बंसल
ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य न होगी

सहारनपुर । जिला मजिस्ट्रेट श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आशीष तिवारी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में कांवड यात्रा के पर्व पर कानून व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की गयी।

श्री मनीष बंसल ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी अपनी अपनी जिम्मेदारियों का अच्छे से निर्वहन करें। उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, नगर निगम, विद्युत विभाग एवं वन विभाग की टीम संयुक्त रूप से कांवड मार्ग का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराएं। सभी अधिकारी कर्मचारी अपनी ड्यूटी को प्राथमिकता से करें, किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य ना होगी। नगर निगम एवं जिला पंचायत कावंड मार्ग पर पथ प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराए। कांवड मार्ग पर पडने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर संवेदीकरण करें तथा कांवड यात्रा को बेहतर बनाने के लिए कार्य किया जाए। विद्युत विभाग ध्यान रखें कि कांवड मार्गों पर विद्युत तार यदि जर्जर हैं तो उन्हें बदला जाए या फिर सुनिश्चित किया जाए कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए। इसके साथ ही रास्ते में पडने वाले ट्रान्सफरों की बेरीकेटिंग करना सुनिश्चित करें। विद्युत खम्भों की मजबूती से प्लास्टिक टेपिंग की जाए। इसके साथ खंभों और पेड़ो पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाया जाए। कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने के लिए यदि अतिरिक्त श्रमिकों की आवश्यकता हो तो उसको लगाकर कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। एनएचएआई के साइट इंजीनियर को कांवड मार्ग में पडने वाले एनएचएआई पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य करवाएं। एनएचएआई कांवड यात्रा के लिए महत्वपूर्ण है। रेलवे क्रॉसिंग के आस-पास के मार्गों के लिए एसपी यातायात चिन्हित करवाकर संबंधित अधिकारियों से समन्वय कर कार्य को पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें।

श्री मनीष बंसल ने कहा कि अधिकारी अपने क्षेत्रों में निरीक्षण कर चल रही तैयारियों कों परखते रहें। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि मिशन मोड में कार्य करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं यथाशीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें जिससे कांवड यात्रा सकुशल शांतिपूर्वक सम्पन्न हो सकें। वन विभाग कांवड मार्गों पर गूलर के पेडों की छंटाई आवश्यक रूप से सुनिश्ति कराएं। मार्गों को गडढामुक्त करने, सडकों के डिवाईडरों पर रिफलेक्टर लगवाने सुनिश्चित किया जाएं। उन्होने निर्देश दिए कि कांवड मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराएं। पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों के उपरान्त सडक पर पडी सामग्री को हटा लिया जाए ताकि शिवभक्तों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे। नगर निगम क्षेत्र में पडने वाले कांवड मार्ग पर नगर निगम कैमरे एवं पीए सिस्टम लगवाकर उसे क्रियाशील करना सुनिश्चित करें।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आशीष तिवारी ने पुलिस अधिकारियों को निरंतर भ्रमण कर व्यवस्थाएं बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होने सभी अधिकारियों का मनोबल बढाते हुए कहा कि प्रशासन और पुलिस बेहतर तालमेल के साथ कार्य कर कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न करवाएं।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री सलिल कुमार पटेल, एसपी सिटी श्री व्योम बिंदल, एसपी देहात श्री सागर जैन, एसपी यातायात श्री सिद्धार्थ वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट श्री कुलदीप सिंह सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *