ऑपरेशन सवेरा से खेलों को जोडऩे के लिए जिलाधिकारी मनीष बंसल ने किया नवाचार

ऑपरेशन सवेरा से खेलों को जोडऩे के लिए जिलाधिकारी मनीष बंसल ने किया नवाचार
  • सहारनपुर में खो-खो प्रतियोगिता में पसीना बहाते खिलाड़ी।

सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशों के अनुपालन में ऑपरेशन सवेरा के तहत ग्रामीण युवाओं को खेलों के प्रति आकृषित करने एवं युवाओं में नशे की लत से बचाने के दृष्टिगत ग्रामीण स्तर पर 13 से 19 अक्टूबर तक खेल प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया गया।

जिलाधिकारी की पहल से प्रतिभागियों सहित ग्रामवासियों में काफी उत्साह देखने को मिला एवं सभी ने इस पहल की सराहना की। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी बच्चों एवं युवाओं को पोर्टल पर पंजीकरण करते हुए अधिकाधिक संख्या में खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आयोजित होने वाले खेलों में एथलेटिक्स, वॉलीबाल, कबड्डी, कुश्ती, बैडमिंटन, जूडो में प्रतिस्पर्धा होंगी। विजयी टीम एवं खिलाड़ी माननीय सांसद एवं माननीय विधायक खेल स्पर्धा में प्रतिभाग करेंगे।

उन्होंने कहा कि खेल प्रतिस्पर्धा होने से सभी बेहतर खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन मिलता है। साथ ही खेल के प्रति रूचि जागृत होती है। वर्तमान जीवनशैली एवं स्वस्थ रहने के लिए खेल जीवन का अहम हिस्सा है, इससे इंकार नहीं किया जा सकता। जनपद की 120 ग्राम पंचायतों में आज खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी जिनमें 15 हजार से अधिक खिलाडिय़ों द्वारा प्रतिभाग किया गया। विजयी टीम एवं खिलाडिय़ों को पुरस्कार दिये गये। खेल प्रतियोगिताओं के समय दर्शकों की काफी भीड़ रही। बच्चों ने खेलों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

जिलाधिकारी ने इस संबंध सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रतियोगिताओं के आयोजन रणनीति बनाते हुए भव्य रूप से कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में खेल को प्रोत्साहित करने वाली प्रतियोगिताएं हों।