जिलाधिकारी मनीष बंसल ने ‘अपने लेखपाल को जानें’ अभियान के तहत किया नवाचार
- ग्रामों में लगाए जाएंगे पोस्टर, होगा लेखपाल का फोटो, नाम एवं मोबाइल नम्बर
- ग्रामीणों की समस्याओं का हल ग्रामों में ही होगा
- स्थानीय स्तर पर समस्या के निस्तारण से होगी समय की बचत आएगी पारदर्शिता
- सिटीजन चार्टर के तहत किया गया कार्य
सहारनपुर । जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने ‘अपने लेखपाल को जानें’ अभियान के तहत जनपद में नवाचार करते हुए प्रत्येक ग्राम में लेखपाल के नाम एवं फोटो सहित पोस्टर लगाए गये है। इसके साथ ही उसमें तहसील का नाम, संबंधित लेखपाल का मोबाइल नम्बर एवं उपजिलाधिकारी का नम्बर लिखा गया है।
इस नवाचार करने का मूल उद्देश्य पारदर्शिता के साथ कार्य किया जाना है। इससे न केवल सिटीजन चार्टर को लागू करने में सहायता मिलेगी बल्कि ग्राम में रहने वाले ग्रामीणों को कार्यालयों में अनावश्यक रूप से नहीं आना पडेगा। इससे ग्रामवासियों की समस्याओं के निस्तारण में सहजता आएगी तथा ग्रामवासियों की समस्याओं का ग्राम में ही समाधान किया जाएगा।