जिलाधिकारी ने गर्मी व लू के प्रकोप से बचने के लिए जारी की एडवाइजरी

- सहारनपुर में एडवाइजरी जारी करते जिलाधिकारी मनीष बंसल।
सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने गर्मी के मौसम में लू के प्रकोप से जनसामान्य को बचाने के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में लोग कुछ सावधानियां अपनाकर स्वयं को और अपने परिवार को गर्मी व लू के प्रकोप से सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में चाहे इंसान हो या पशु या फिर कोई पालतू जानवर सभी को विशेष देखभाल की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि बच्चों व बुजुर्गो का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए।
उन्होंने बताया कि मौसम विभाग की ओर से जारी की गयी एडवाइजरी के अनुसार आगामी दिनों में दैनिक तापमान में तेजी से वृद्धि होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। वर्तमान समय में जनपद में परिस्थितिया हीट वेव (लू) के अनुकूल बनी हुई है। मौसम विभाग द्वारा संभावना व्यक्त की गयी है कि इस वर्ष गर्मियों में पिछले वर्ष की तुलना में अधिक लू व गर्म हवायें अधिक चलेगी। इसलिए जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण सहारनपुर द्वारा जनपद के नागरिकों को लू/गर्म हवाओं से बचाने के लिए कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कियें है। जिनको अपना कर इस बार गर्मियों के मौसम में लू/गर्म हवाओं से बचा जा सकता है।