जिलाधिकारी ने किया राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करने के दिए सख्त निर्देश
आमजन को दी जाए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं: जिलाधिकारी
सहारनपुर। जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होने मेडिकल कॉलेज परिसर में निर्माणाधीन ऑडिटोरियम, क्रिटिकल केयर 50 बेडेड अस्पताल, 60 बेडेड नर्सिंग कॉलेज को देखा। ऑडिटोरियम के निर्माण में गुणवत्ता, फिनिशिंग एवं तकनीकी कमियों पर गहरी नाराजगी व्यक्त की।
उन्होने प्रधानाचार्य को कहा कि कमियों को दूर करने के बाद ही हैण्डओवर लें। यदि अति आवश्यकता हो तो आंशिक रूप से हस्तान्तरण लिया जाए। 50 बेडेड क्रिटिकल केयर अस्पताल में गुणवत्ता ठीक पाई गयी लेकिन निर्माण की गति धीमी थी। इस संदर्भ में उन्होने निर्देश दिए कि निर्माण की गति को बढाया जाए और अतिरिक्त श्रमिक लगाकर कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए। 60 बेडेड नर्सिंग कॉलेज में गुणवत्ता ठीक पाई गयी लेकिन धीमी गति से कार्य होने पर नाराजगी व्यक्त की गयी। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता बनाए रखते हुए अतिरिक्त श्रमिक लगाकर कार्य को समय से पूर्ण किया जाए।
श्री बंसल ने प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में राजकीय मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध सुविधाएं अच्छे तरीके से आमजन को मिल सकें, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस दौरान प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज डॉ. सुधीर राठी सहित संबंधित कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।