जिलाधिकारी ने बेहट क्षेत्र में पर्यटन विभाग की निर्माणाधीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने बेहट क्षेत्र में पर्यटन विभाग की निर्माणाधीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का किया निरीक्षण
सहारनपुर में बेहट क्षेत्र में निर्माणाधीन परियोजना का निरीक्षण करते जिलाधिकारी।

परियोजनाओं को गुणवत्ता के साथ समयबद्धता से पूर्ण करने के निर्देश

सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल बेहट क्षेत्र में स्थित शाकुम्भरी देवी शक्तिपीठ में पर्यटन विभाग की निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण किया। राही पर्यटक आवास और थीम पार्क की बेहतर भूमि के चिन्हीकरण हेतु कई स्थलों का भ्रमण किया। उन्होने पंचमुखी मंदिर के पास की जमीन पर थीम पार्क बनाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए। उन्होने निर्देश दिए कि कार्यदायी संस्था और संबंधित विभाग आपस में बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें। आमजन की सुविधाओं के अनुसार स्थल का चयन करते हुए पार्किंग की क्षमता बढ़ाई जाए। जिलाधिकारी ने बेहट-शाकुम्भरी मार्ग के चैड़ीकरण के कार्य की गुणवत्ता को भी परखा। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिए कि कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समयबद्धता के साथ पूर्ण किया जाए। मनीष बंसल ने बताया कि शाकुम्भरी देवी शक्तिपीठ में टीएफसी, पार्किंग, ऑपन ऐयर थिएटर, राही पर्यटन आवास गृह, लैण्डस्केपिंग, फुटपाथ, म्यूरल्स स्कल्पचर्स वाटर फाउण्डेशन, शक्तिपीठ में प्रवेश द्वार काम्पलेक्स, मार्ग प्रकाश व्यवस्था, साइनेज की स्थापना, पर्यटन सुविधाओं का सृजन, शाकुम्भरी देवी शक्तिपीठ में 51 शक्तिपीठों पर आधारित थीम पार्क के कार्य किए जाने हंै। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, उप जिलाधिकारी बेहट मानवेंद्र सिंह, उप निदेशक पर्यटन श्रीमती प्रीती श्रीवास्तव सहित कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।


विडियों समाचार