जिलाधिकारी ने किया कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण

जिलाधिकारी ने किया कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण

परिसर को बनाएं साफ-सुथरा एवं स्वच्छ

सहारनपुर। जिलाधिकारी  मनीष बंसल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर एवं एनआईसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने  निर्देश दिए कि कलेक्ट्रेट परिसर में बेहतर साफ सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सुरक्षा के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट के सभी दरवाजे रात्रि 08 बजे तक अनिवार्य रूप से बंद हो जाएं। कलेक्ट्रेट परिसर के कार्यालयों में आवश्यक सुविधाओं तथा विद्युत उपकरणों को चैक कर लिया जाए। परिसर को सौन्दर्यीकृत भी किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि कोई दीवार टूटी है तो शीघ्रता से उसकी मरम्मत की जाए।

जिलाधिकारी ने एनआईसी पहुंचकर वहां चल रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने फस्टग् फ्लोर पर बन रहे कार्यालय और कंप्यूटर लैब के सेटअप को देखा। एनआईसी सभागार के स्पेस को भी बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण एवं नवीनीकरण कार्यों को गुणवत्तापरक एवं समयबद्धता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, नगर मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी सदर अंकुर वर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *