जिलाधिकारी से लगाई राशन डीलर की कार्यप्रणाली की जांच की गुहार

- सहारनपुर में राशन डीलर के खिलाफ डीएम से मिलने जाते ग्रामीण।
सहारनपुर [24CN] । मुजफ्फराबाद विकास खंड के गांव चांडी के उचित दर विक्रेता द्वारा ग्रामीणों को खाद्यान्न वितरित किए जाने के मामले में आज ग्रामीणों द्वारा क्षेत्रीय विधायक नरेश सैनी के नेतृत्व में जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपकर उचित दर विक्रेता की कार्यप्रणाली की जांच कराकर उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कराए जाने की मांग की। मुजफ्फराबाद विकास खंड के गांव चांडी के ग्रामीण क्षेत्रीय विधायक नरेश सैनी के नेतृत्व में एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि उनके गांव में मुस्तकीम पुत्र जरीफ को उचित दर विक्रेता के रूप में तैनात किया गया है जो दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है तथा कानून की परवाह किए बगैर राशन कार्डधारकों से गैर नियमानुसार राशन वितरित करते हुए राशन की कटौती करता है।
उनका आरोप था कि उचित दर विक्रेता नियमित समय पर दुकान न खोलकर माह में केवल दो दिन ही खाद्यान्न का वितरण करता है तथा खाद्यान्न में केवल गेहूं व चावल ही वितरित करता है तथा खाद्यान्न को बचाकर उसकी कालाबाजारी करता है। ग्रामीणों का कहना है कि उचित दर विक्रता ने अपात्र होने के बावजूद अपने सम्बंधियों के राशन कार्ड बनवा रखे हैं। जबकि राजनीतिक रंजिश के चलते पात्र व गरीब लोगों के राशन कार्ड बनने नहीं दे रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से उचित दर विक्रेता की कार्यशैली की जांच कराकर उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में लाखन, पंकज कुमार, राकेश, सौतम, सोनू, नरेंद्र, शाहदीन, सुभाष, प्रवीण कुमार, विक्रम, ओमप्रकाश, गोकल, आरिफ, अकरम, रिजवान, जीशान, मुबारिक, कोशीदा, अय्यूब, मुसरान, अलीशेर, नैनसिंह, सैयदा, काला, अंकुश कुमार, सुभाष, दर्शन, रविंद्र, बसंत आदि ग्रामीण शामिल रहे।