ब्लाॅक स्तर पर सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर की भर्ती की तिथि निर्धारित – जिलाधिकारी

सहारनपुर [24CN] । जनपद में ब्लाॅक स्तर पर सुरक्षा जवान व सुपरवाइज़र की भर्ती के लिए तिथियाँ निर्धारित कर दी गयी है। उन्होने कहा कि 05 जुलाई 2021 से 16 जुलाई, 2021 तक जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालयों में एसआईएस इण्डिया लिमिटेड, देहरादून के तत्वाधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शिविर का आयोजन किया जायेगा। एसआईएस इण्डिया लिमिटेड भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है, जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारतवर्ष व विदेशों में कर रही है। इस शिविर में सुरक्षा जवान की नियुक्ति की जायेगी। शिविर का आयोजन कोविड-19 के प्रावधानों सोशल डिस्टेंसिग व मास्क का प्रयोग के साथ किया जाना अनिवार्य होगा।
जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने शिविरों के सफल आयोजन के लिए सभी विकास खण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपेक्षित सहयोग प्रदान करेंगे तथा एसआईएस के डिप्टी कमान्डेन्ट रामकिशन द्वारा आयोजन को लेकर अपेक्षाओं के अनुरूप अपना सहयोगात्मक योगदान देंगे। उन्होने बताया कि विकास खण्ड मुख्यालयों पर तिथिवार आयोजित शिविर के पूर्ण विवरण अनुसार तिथियां ब्लाॅक स्तर पर निर्धारित की गई है। 5 जुलाई को विकास खण्ड मुजफ्फराबाद, 6 जुलाई को विकास खण्ड पुवांरका, 7 जुलाई को विकास खण्ड देवबन्द, 8 जुलाई को विकास खण्ड सरसावा, 09 जुलाई को विकास खण्ड नकुड, 10 जुलाई को विकास खण्ड गगंोह, 12 जुलाई को विकास खण्ड नानौता, 13 जुलाई को विकास खण्ड रामपुर मनिहारान, 14 जुलाई को विकास खण्ड नागल 15 जुलाई को विकास खण्ड बलियाखेडी तथा 16 जुलाई को विकास खण्ड सढौली कदंीम मे भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा। किसी भी ब्लाॅक के अभ्यर्थी किसी भी ब्लाॅक में भर्ती में आवेदन कर सकते हैं।
डिप्टी कमान्डेन्ट श्री रामकिशन ने बताया कि सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर पद के लिए शारीरिक मापदण्ड जिसमें लम्बाई-168 सेमी0, उम्र- 21-37 वर्ष और वजन 56 से 90 किग्रा0 के अनुरूप होना चाहिए तथा योग्यता-हाईस्कूल पास होना चाहिए। उन्होने कहा कि इच्छुक बेरोजगार युवक निर्धारित तिथियों में अपनी सुविधानुसार सम्बन्धित ब्लाॅकों में निर्धारित शिविर में भर्ती हेतु प्रतिभाग कर सकते हैं, जिसमें चयनित अभ्यर्थियों का पंजीकरण करने के लिए 350 रूपये जमा करना होगा। चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए देहरादून भेजा जायेगा, इसके उपरान्त उन्हें तैनाती स्थलों पर सुरक्षा के कार्य में स्थायी तैनाती दी जायेगी। जिसमें शुरूआती वेतनमान-11,000 से 13,000 के बीच का होगा। इसके अलावा पी0एफ0, ईएसआई द्वारा मेडिकल, ग्रेच्युटी, बोनस, पेन्शन व 65 वर्ष तक स्थायी नियुक्ति आदि की सुविधा दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिये अभ्यर्थी 8318020726, 8959300258, 6397026599 नम्बरों पर सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।