जिलाधिकारी व एसएसपी ने ईदगाह का निरीक्षण कर लिया सुरक्षा का जायजा

- सहारनपुर में ईदगाह का निरीक्षण करते एसएसपी व डीएम
सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल व एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने ईद उल फितर की तैयारियों के मद्देनजर ईदगाह का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी मनीष बंसल व एसएसपी रोहित सिंह सजवाण आज अंबाला रोड स्थित ईदगाह पहुंचे, जहां उन्होंने ईदगाह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पायी गयी खामियों को जल्द सुधारने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने विशेष रूप से साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में बताया कि शासन के निर्देशों के अनुसार इस बार भी सड़क पर कोई नमाज अदा नहीं की जाएगी। सभी संबंधित लोगों को इस संबंध में स्पष्ट आदेश जारी किए गए है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि ईदगाह समेत महानगर सभी मस्जिदों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं तथा सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति का सामना न करना पड़े। इस दौरान नगर निगम के पार्षद मंसूर बदर ने जिलाधिकारी मनीष बंसल को इस्लामियां इंटर कॉलेज की काफी दिनों से क्षतिग्रस्त पड़ी दीवार को दिखाते हुए सुरक्षा का हवाला दिया और शीघ्र ही दीवारों का निर्माण कराने की मांग की। इस दौरान जामा मस्जिद के जनरल सेकेटरी मसूद बदर, प्रबंधक मौलवी फरीद मजाहिरी भी मौजूद रहे।