जिलाधिकारी व एसएसपी ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण
- सहारनपुर में जिला कारागार का निरीक्षण कर बाहर आते डीएम एवं एसएसपी।
सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने जिला कारागार सहारनपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा जेल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था, निगरानी सिस्टम, परिसर की स्वच्छता तथा बंदियों के लिए उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
निरीक्षण के उपरांत दोनों अधिकारियों ने जेल प्रशासन को विभिन्न सुधारात्मक दिशा-निर्देश जारी किए। अधिकारियों ने बंदियों के भोजन, स्वास्थ्य सेवाओं, स्वच्छ पेयजल एवं बातचीत सुविधा से जुड़े प्रावधानों का भी अवलोकन किया। इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं में और बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी एवं शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। औचक निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
