जिला स्तरीय अधिकारी प्रातः 10 से 12 बजे तक जन समस्याओं का सुनवाई करें – प्रणय सिंह

सहारनपुर [24CN]। मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रणय सिंह ने कहा कि समस्त जिला स्तरीय अधिकारी विशेष रूप से फील्ड में तैनात अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में जनसुनवाई के लिये पूर्वान्ह 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक बैठकर जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करना सुनिश्चित करें।

श्री प्रणय सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि जन सुनवाई के लिए अधिकारियों के बैठने की स्थिति का वरिष्ठ स्तर से अनुश्रवण भी किया जाएगा। उन्होने कहा कि निर्देशों का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यालय में बैठक समस्याओं के निराकरण में अनदेखी करने वाले अधिकारियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेंगी


विडियों समाचार