सीडीओ की अध्यक्षता में हुई जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक

सीडीओ की अध्यक्षता में हुई जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक
  • सहारनपुर में विकास भवन में आयोजित अनुश्रवण समिति की बैठक को सम्बोधित करते सीडीओ।

सहारनपुर। मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन ने अध्यक्षता में विकास भवन सभागर आयोजित जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें यूआईडीएआई द्वारा नामित प्रतिनिधि सहायक प्रबन्धक राजीव त्रिपाठी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में डाकघर के 17, बेशिक शिक्षा विभाग के 10, इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैक के 46, बैंकों के 29, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के 08, स्वास्थ्य विभाग के 04 तथा जन सेवा केन्द्रों के 124, कुल 238 आधार केन्द्र कियाशील हैं, जिनमें आधार अपडेशन एवं नये आधार जनरेशन का कार्य किया जा रहा है।

आधार प्रमाणीकरण या सत्यापन में किसी तरह की असुविधा को रोकने के लिये आधार कार्ड धारक, आधार में अपना नाम, पता व मोबाइल नम्बर हमेशा अपडेट रखें, यदि किसी भी व्यक्ति के आधार कार्ड बने हुये 10. वर्ष या अधिक का समय हो गया है, तो अपने पते व पहचान का प्रमाण लेकर अपने नजदीकी आधार केन्द्र पर जाकर अपना आधार कार्ड अपडेट अवश्य करा लें। मोबाइल नम्बर आधार कार्ड के साथ लिंक रहने पर नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग आदि विवरण ऑनलाइन भी अपडेट किया जा सकता है। जन्मतिथि केवल एक बार एवं नाम दो बार अपडेट कराया जा सकता है। सिर्फ डेमोग्राफी अपडेट कराना है तो 50 रूपये एवं 7-14 वर्ष एवं 17 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के आधार कार्ड धारकों के बायोमैट्रिक अपडेट हेतु 100 रुपए शुल्क निर्धारित है।

नये आधार बनवाने एवं 0-5 वर्ष तथा 15-17 वर्ष आयुवर्ग के लिये बायोमैटिक नि:शुल्क अपडेट किया जाता है। आधार नम्बर का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिये किया जा रहा है। जनपद में 0 से 05 वर्ष के बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिये जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा चिन्हित स्थलों पर कैम्प भी आयोजित कराये जायेंगें। जनपद में स्थापित 124 जन सेवा केन्द्रो पर आधार कार्ड में मोबाईल नम्बर व पता अपडेशन का कार्य किया जाता है। बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु  मांगलिक, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र,अर्थ एवं संख्याधिकारी अमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *