
राष्ट्रीय ब्लैक बेल्ट कैंप एंड परीक्षा में जनपद की जुडोकाओं ने हासिल की सफलता

- सहारनपुर में ब्लैक बैल्ट हासिल करने जुडोका।
सहारनपुर। भारतीय जूडों महासंघ की आयोजित राष्ट्रीय ब्लैक बेल्ट कैंप एंड परीक्षा में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रीति, अर्णव गुप्ता, साहिबपाल, सायनपाल, अमन झा एवं वंश जैन ने सफलता हासिल की है।
गौरतलब है कि दिल्ली में 28 से 31 जुलाई तक भारतीय जूडो महासंघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय ब्लैक बेल्ट कैंप एंड एग्जाम में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए सहारनपुर के जुडोकाओं ने हाल ही में घोषित परिणाम में सफलता अर्जित की है। सहारनपुर जिला जूडो एसोसिएशन के संस्थापक सचिव एवं अंतर्राष्ट्रीय रेफरी दीपक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सहारनपुर से अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता प्रीती तथा अर्णव गुप्ता ने ब्लैक बेल्ट द्वितीय डॉन। वहीं साहिबपाल, सायन पाल, अमन झा व वंश जैन ने ब्लैक बेल्ट प्रथम डॉन की उक्त प्रतिष्ठित परीक्षा में भाग लिया और सफलतापूर्वक पास भी किया। इससे पूर्व सहारनपुर के 55 से अधिक जुडोका ब्लैक बेल्ट की डिग्री हासिल कर चुके हैं जिनके प्रशिक्षक दीपक गुप्ता हैं। भारत में किसी एक प्रशिक्षक के इतने प्रशिक्षु ब्लैक बेल्ट होना एक कीर्तिमान है जो की गौरव की बात है।
इस उपलब्धि पर जिला जूडो संघ के संरक्षक एसी गुप्ता, अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष पंकज बंसल, अनिल अग्रवाल, राहुल चोपड़ा (क्रीड़ाधिकारी) संजय गुप्ता (प्रधानाचार्य) प्रिया जैन (प्रधानाचार्या), विनय जिंदल, पंकज मल्होत्रा, धीरज जैन, सुनील गोयल, विवेक गर्ग, सुषमा, सोनू सिंह, प्रदीप कुमार, सूरज प्रताप, विक्रांत काम्बोज, शाहजेब खान, दानिश, असद, सचिन वर्मा आदि ने बधाई दी और सभी के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
