जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एफएलसी के कार्य का किया निरीक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एफएलसी के कार्य का किया निरीक्षण
  • डॉ0 दिनेश चन्द्र द्वारा प्रतिदिन किया जा रहा है एफएलसी का निरीक्षण
  • राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को पत्र भेजकर एफएलसी के निरीक्षण का किया गया अनुरोध

सहारनपुर, दिनांक 12 दिसम्बर, 2023 (सू0वि0)। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में जिला निर्वाचन कार्यालय में चल रहे फर्स्ट लेवल चेकिंग अर्थात एफएलसी के कार्य का निरीक्षण निरंतर किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान उन्होने इंजीनियरों से उनके प्रवास सहित सीसीटीवी के क्रियाशील होने एवं अन्य तथ्यों के बारे में जाना।

डॉ0 दिनेश चन्द्र ने बताया कि एफएलसी के कार्य की शुरुआत 1 दिसंबर से हुई थी जिसे लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत 20 दिनों तक किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। इसके अंतर्गत ईसीआईएल हैदराबाद के 16 इंजीनियर द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। कार्य में सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है तथा जो उपस्थित नहीं हो रहे है उन्हे रिमाइण्डर भेजा जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा निर्वाचन कार्यालय में हो रहे एफएलसी के कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है।

एफएलसी के महत्वपूर्ण कार्य मशीनों की सफाई, मशीनों की भौतिक स्थिति का परीक्षण, मौक पॉल, पिंक पेपर सील से सीयू सील करना, ईवीएम के सभी संघटकों के मौलिक होने का परीक्षण, वीवी पैट पर्ची का प्रतिदिन निस्तारण आदि है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं एफएलसी कार्यों से संबंधित कर्मचारी तथा इंजीनियर उपस्थित रहे।


विडियों समाचार