सिविल कोर्ट के दो कर्मचारी कोविड संक्रमित पाये जाने से जिला न्यायालय 19 अप्रैल को बंद रहेंगी

  • न्यायालय देवबंद और ग्राम न्यायालय बेहट में कार्य होगा

सहारनपुर [24CN] । जिला न्यायालय में सिविल कोर्ट के दो कर्मचारियों की कोविड रिपोर्ट पाॅजिटिव पाये जाने के चलते 19 अप्रैल को जिला न्यायालय पूरी तरह से बंद रहंेगा। जबकि  न्यायालय देवबंद और ग्राम न्यायालय बेहट में पूर्व की भांति कार्य सम्पन्न होगा। जिला एवं सत्र न्यायधीश ने इन कर्मचारियों के सम्पर्क में आए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सलाह दी है कि वह भी अपना कोविड-19 का परीक्षण करा लें।

जिला एवं सत्र न्यायधीश ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला न्यायालय के 59 कर्मचारियों का 13 अप्रैल को कोविड-19 परीक्षण कराया गया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के यहां से प्राप्त रिपोर्ट में सिविल कोर्ट के दो कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित पाये गये है। जिसके चलते 19 अप्रैल को जिला न्यायालय पूर्ण रूप से बंद रहेंगी। उन्हांेने कहा कि सिविल कोर्ट को 12-12 घंटे के अंतराल में दो बार पूरी तरह से सैनेटाइज और समुचित सफाई की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिए गए है।

जारी आदेश में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उक्त दिवस में रिमाण्ड का कार्य अवकाश की भांति किया जाना सुनिशिचत करेंगे। साथ ही सभी न्यायालयों में 19 अप्रैल की नियत सभी प्रतिभू प्रार्थना पत्र अग्रिम दिनांक 20 अप्रैल को प्रस्तुत हो तथा सभी न्यायालयों में नियत  तिथि 19 अप्रैल को नियत सभी सामान्य वादों की तिथि 13 मई, 2021 नियत की जाए। आदेश में अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव को 19 अप्रैल को जिला न्यायालय में न आने के लिए अधिवक्तागण को अपने स्तर से भी अवगत करा दें।


विडियों समाचार