जड़ौदा पांडा में किया जिला सहकारी बैंक की शाखा का शुभारम्भ
सहारनपुर [24CN]। डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड की 30वीं नवीन शाखा का गांव जड़ौदा पांडा में डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक के चेयरमैन चौ. राजपाल सिंह व उपनिबंधक सहकारिता ने चौ. योगेंद्र पाल सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
गांव जड़ौदा पांड में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए उप निबंधक सहकारिता योगेंद्र पाल सिंह ने ग्रामीणों को बैंक की शाखा के माध्यम से प्राप्त होने वाली सुविधाओं के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 31 मार्च तक शासन द्वारा ओटीएस सुविधान प्रदान की गई है जिसमें 1997 तक के ऋण की असल की अदायगी, 1 अप्रैल 1997 से 31 मार्च 2012 तक के ऋणों की असल के बराबर ब्याज तथा 1 अप्रैल 2012 से 31 मार्च 2017 तक के ब्याज का 50 प्रतिशत जमा करने के उपरांत सदस्यों को नए ऋण प्राप्त कराए जाएंगे। बैंक के चेयरमैन चौ. राजपाल सिंह ने ग्रामीणों से अधिक से अधिक खाता खोलते हुए नवीन शाखा में सहयोग देने की अपील की। इस दौरान बैंक के सचिव/ मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश दुआ, संचालक चरणसिंह कोरवा, राजवीर सिंह, श्रीमती वंदना सहित ग्रामीण मौजूद रहे।