जिला कांग्रेस ने मनाया 49वां विजय दिवस
सहारनपुर [24CN] । जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आयोजित 49वें विजयदिवस कार्यक्रम में 1971 के युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन किया गया। स्थानीय गुरूद्वारा रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष चौ. मुजफ्फर अली ने ध्वजारोहण कर विजयदिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौ. मुजफ्फर अली ने कहा कि 1971 में पूर्वी पाकिस्तान के मोर्चे पर 13 दिनों तक भारतीय सेना ने पाक सेना से युद्ध करते हुए उसे शिकस्त दी और युद्ध की समाप्त पर पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों ने भारतीय सेना के समक्ष आत्मसमर्पण किया। उन्होंने तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल सैम मानकशा को याद करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी के कड़े फैसलों और जनरल मानकशा की अचूक रणनीति ने ही पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बांटने के संकल्प का मार्ग प्रशस्त किया।
उन्होंने सहारनपुर जनपद के उन तीन वीन सपूतों को भी याद किया जिन्होंने 1971 की लड़ाई में अपने प्राणों की आहूति दी थी। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष वरूण शर्मा ने कहा कि 1971 के सैनिक पराक्रम को आज भी दोहराया जा सकता है लेकिन इसके लिए अपर्याप्त सरकारी इच्छाशक्ति कहीं न कहीं बाधक बनी हुई है। देश को चीन और पाकिस्तान की सीमाओं पर दिनोंदिन घुसपैठ और युद्ध विराम उल्लंघन की स्थितियों को झेलना पड़ रहा है। कार्यक्रम को जिला महासचिव मनीष त्यागी, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मनिनवाल, जिला उपाध्यक्ष आरिफ खान, गणेश दत्त शर्मा, कंाग्रेस सेवादल के अध्यक्ष इमरान कुरैशी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में गुलफाम अंसारी, अक्षय कुमार, सतपाल बर्मन, अमरदीप जैन, राजेश पाल, धर्मपाल जोशी, नफीस मामू, नसीब खान, मा. अब्दुल वाहिद, गुलबहार अब्बासी, राकेश वर्मा, नदीमुल इस्लाम समेत भारी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।
