“स्वच्छता सेवा अभियान” हेतु जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न

- 25 सितम्बर को होने वाले स्वच्छता श्रमदान एवं एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर बनाएं रणनीति – जिलाधिकारी
सहारनपुर । जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में उनके कैम्प कार्यालय पर जिला स्वच्छता समिति की बैठक आहूत की गयी।
श्री मनीष बंसल ने कहा कि स्वच्छता सेवा अभियान उत्सव के रूप में मनाया जाए। उन्होने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत मनाये जा रहे स्वच्छता सेवा अभियान 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 के लिए भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार दिये गये निर्देश के अनुसार दैनिक रूप से गतिविधियाँ आयोजित करने के लिए निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्वच्छोत्सव थीम पर आयोजित हो रहे स्वच्छता सेवा अभियान की मुख्य चार थीम स्वच्छता लक्षित इकाई, सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर एवं स्वच्छ हरित उत्सव पर्यावरण हितैषी गतिविधियां आयोजित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होने श्रमदान के माध्यम से जनसभागिता बढ़ाकर प्रत्येक ग्राम पंचायतों मे 25 सितम्बर को होने वाले स्वच्छता श्रमदान एवं एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर रणनीति बनाने के लिए निर्देशित किया। उन्होने ग्राम पंचायत के स्तर पर सफाई कर्मचारियों के लिए स्वच्छता सम्बन्धी उपकरण सामग्री क्रय कर व्यवस्थित रूप से श्रमदान आयोजित करने के लिए निर्देशित किया।
श्री बंसल ने ग्राम पंचायत के स्तर पर तथा क्षेत्र पंचायत के स्तर पर आयोजित होने वाले स्वच्छता कार्योक्रमों में जनप्रतिनिधिगणों को आमंत्रित करके गतिविधियां आयोजित करने के लिए खण्ड विकास अधिकारी एंव सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) को निर्देशित किया।
मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन ने विगत वर्ष की भांति सार्वजनिक उपक्रमों, स्वंय सेवी संस्थाओं, शैक्षिक संस्थाओं एंव विभिन्न सहभागी विभागों के समन्वय से स्वच्छता सेवा पखवाड़ा की गतिविधियां आयोजित करने की योजना पर प्रकाश डाला।
बैठक में परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 श्री प्रणय कृष्ण, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी, डॉ कपिल देव, सदस्य जिला पंचायत हंसराज गौतम, बेसिक शिक्षा अधिकारी कोमल, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी(पंचायत), अधिशासी अभियन्ता जल निगम समेत समस्त जिला स्वच्छता सलाहकार उपस्थित रहे।
