जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा रेस्क्यू आपरेशन चलाकर 08 बच्चों को रेस्क्यू किया

सहारनपुर [24CN]। माननीय राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में सड़क जैसी परिस्थितियों में रहने वाले बच्चों के पुनर्वासन हेतु जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह के निर्देशानुसार जिला बाल संरक्षण इकाई, श्रम विभाग, एन्टी ह्यूमेन ट्रेफिकिंड यूनिट, महिला शक्ति केन्द्र, सखी वन-स्टॉप सेन्टर, तथा चाइल्ड लाइन द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया।

जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री अभिषेक कुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, जल निगम कार्यालय के समीप स्थानों पर रेस्क्यू करते हुए 08 बच्चों को रेस्क्यू किया गया जो कि भिक्षावृत्ति में लिप्त पाये गये। सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसमें समिति द्वारा अपनी समस्त कागजी कार्यवाही करते हुए सभी बच्चों को उनके माता-पिता को सुपुर्दगी दी गयी तथा न्यायपीठ पदाधिकारियों द्वारा सभी बच्चोंके माता पिता को समझाया गया कि अब कभी भी दोबारा बच्चों से भिक्षावृत्ति नहीं कराओगे।

रेस्क्यू करने वाली टीम के अन्तर्गत श्री त्रिभुवन सिंह इंचार्ज एस0जे0पी0यू0, श्री मनोज कुमार लेबर आफिसर, श्री प्रवीण कुमार संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई, श्री शोभित हरित विधि सह परीविक्षा अधिकारी, श्री संदीप कुमार, श्री विजय आनन्द, श्री प्रवेश कुमार, श्री आशीष कुमार, श्रीमती रोबिन सैनी, सुश्री नियतांक चौधरी, श्रीमती अन्नु शर्मा, श्रीमती मुनेश आदि उपस्थित रहे।


विडियों समाचार