पुलिस के हत्थे चढ़ा जिलाबदर बदमाश

- सहारनपुर में बडग़ांव पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया जिला बदर बदमाश।
बडग़ांव। थाना बडग़ांव पुलिस ने एक जिला बदर बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। मिली जानकारी के अनुसार थाना बडग़ांव पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक विशाल श्रीवास्तव व उपनिरीक्षक ललित तोमर के नेतृत्व में वांछित व वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत गांव शिमलाना नहर कट के पास से एक जिला बदर अपराधी सौरभ पुत्र श्यामलाल निवासी खुदाबख्शपुर थाना बडग़ांव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।