पुलिस ने जिला बदर बदमाश को किया जनपद की सीमा से बाहर
- सहारनपुर में जिला बदर बदमाश को हिरासत में लेती पुलिस।
नानौता। थाना नानौता पुलिस ने एक जिला बदर बदमाश को नोटिस तामील कराकर जनपद की सीमा से निष्कासित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना नानौता पुलिस द्वारा थाना प्रभारी अमित कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह व उपनिरीक्षक जयवीर सिंह के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी प्रशासन के आदेशानुसार अभियुक्त शाहरूक्ष पुत्र इकबाल निवासी बुंदूगढ़ थाना नानौता को जिलाबदर घोषित किए जाने के बावजूद घर पर मिलने पर नोटिस तामील कराकर शाहरूख को जिला बदर करने के सम्बंध में हिदायत देते हुए जनपद सहारनपुर के थाना क्षेत्र की सीमा से जनपद शामली के थाना क्षेत्र की सीमा में छोड़ा गया।