पुलिस ने जिला बदर आरोपी को नोटिस तामील कराकर जनपद की सीमा से किया निष्कासित
![पुलिस ने जिला बदर आरोपी को नोटिस तामील कराकर जनपद की सीमा से किया निष्कासित](https://24city.news/wp-content/uploads/2024/02/29spur6.gif)
- सहारनपुर में जिला बदर आरोपी को नोटिस तामील कराती थाना नानौता पुलिस।
नानौता। थाना नानौता पुलिस ने एक जिला बदर आरोपी को नोटिस तामील कराकर जनपद की सीमा से निष्कासित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद पुलिस द्वारा एसएसपी डा. विपिन ताड़ा के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज थाना नानौता पुलिस ने थाना प्रभारी अमित कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह व उपनिरीक्षक जयवीर सिंह के नेतृत्व में गांव बुंदूगढ़ में पहुंचकर गुंडा अधिनियम में प्रभावी निवारक कार्रवाई कर एडीएम प्रशासन के आदेशानुसार जिला बदर घोषित किए जाने के आदेश के अनुपालन में आरोपी को जिला बदर का लाउडस्पीकर व मुनादी कराते हुए नोटिस तामील कराया। पुलिस ने आरोपी को जिलाबदर के सम्बंध में पूर्ण हिदायत देते हुए जनपद की सीमा से थाना क्षेत्र में मिलने वाली शामली जनपद की सीमा में छोड़ दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि जिला बदर आरोपी के खिलाफ थाना नानौता में विभिन्न धाराओं में पांच मुकदमें दर्ज हैं।