जिला बदर बदमाश समेत दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
- सहारनपुर में पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी।
तीतरो। थाना तीतरो पुलिस ने एक जिला बदर बदमाश को दबोचकर उसके कब्जे से एक नाजायज चाकू बरामद कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना तीतरो पुलिस द्वारा थाना प्रभारी मनोज कुमार के निर्देशन व उपनिरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर एक जिला बदर बदमाश अशोक उर्फ काला पुत्र मल्हू निवासी कलसी थाना तीतरो को एक नाजायज चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि दबोचे गए आरोपी अशोक उर्फ काला को विगत 13 दिसम्बर को छह माह के लिए जिला बदर किया गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा-4/25 व उ.प्र. गुंदागर्दी नियंत्रण अधिनियम 1970 की धारा-10 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। इसके अलावा नगर कोतवाली पुलिस ने एक वारंटी आरोपी अंकित उर्फ निन्ना पुत्र ऋषिपाल निवासी गढ़ी मलूक थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर लिया।
उपनिरीक्षक रोबिन राठी ने बताया कि दबोचा गया अंकित आबकारी अधिनियम के एक मुकदमे में वांछित था जिसे पुलिस ने दबोचकर जेल भेज दिया।