shobhit University Gangoh
 

शासकीय अधिवक्ता मुकदमों की बेहतर पैरवी करें – जिलाधिकारी

शासकीय अधिवक्ता मुकदमों की बेहतर पैरवी करें – जिलाधिकारी
  • जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने अभियोजना अधिकारियों एवं  शासकीय अधिवक्ताओं को निर्देश दिए कि मुकदमो की बेहतर पैरवी कर अपराधियों को जेल से बाहर न आने दे। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति अपराधों की पैरवी में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं है। उन्होंने कहा कि संगीन धाराओं में किसी भी अपराधी की जिला स्तर पर बेल न होने पाए। उन्होंने कहा कि गवाह के पक्षद्रोही होने पर उसके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जाए।

सहारनपुर [24CN] : श्री अखिलेश सिंह आज यहां कलेक्ट्रेट सभागार में अभियोजन अधिकारिों एवं शासकीय अधिवक्ताओं के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वादों का निस्तारण मेरिट के आधार पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपराधियों के विरूद्ध मुकदमों में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन वादों में सरकारी या पुलिस के गवाह उपस्थित नहीं हो रहे है उनकी सूची तत्काल उपलब्ध कराई जाए। जिससे प्रभावी कार्रवाही कर ऐसे गवाहों को न्यायालय में उपस्थित कराया जा सकें। उन्होने कहा यदि आपको अपने कोर्ट में कोई समस्या आ रही है तो उसे लिखित में दे ताकि उस समस्या का निस्तारण माॅनिटरिंग सैल की बैठक में किया जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि माॅनिटरिंग सैल की बैठक में आने से पूर्व पूरी तैयारी की जानी चाहिए। उन्होने कहा कि वादों के निस्तारण में लापरवाही न बरती जाये। उन्होने राजस्व वादों के सिविल कोर्ट में तुरन्त स्टे मिलने पर भी नाराजगी जाहिर की। उन्होने कहा कि यदि बुलाने पर गवाह नही आ रहे है तो समन जारी किया जाये। उन्होंने लम्बित वादों के सापेक्ष निस्तारण में काफी कमी पाये जाने पर रोष व्यक्त किया। उन्होने कहा कि आप सभी अपने-अपने दायित्वों का पूर्णतः निर्वहन करें। उन्होंने कहा कोविड-19 के चलते कुछ प्रकरणों में थानों से रिपोर्ट जाने में देरी हो जाती है, इसके लिए अदालतों को जानकारी दी जाए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 एस चेनप्पा ने एनडीपीएस के मामलों में बेहतर पैरवी न होने पर नारजगी व्यक्त करते हुए कहा कि शासकीय अधिवक्ता कोर्ट में बेहतर पैरवी करें। उन्होंने कहा कि पुलिस मेहनत के बाद अपराधियों को गिरफ्तार करती है तथा पैरवी न होने के चलते अपराधी बाहर आ जाते है। उन्होंने कहा कि यह बेहतर प्रवृति नहीं है। उन्होंने कहा कि संगीन धाराओं को अपराधों में किसी भी अपराधी की जमानत न होने पाये। इसके लिए सभी के प्रयास होने चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस के सहयोग से सम्बधिंत जो भी समस्या है उन्हें अवगत कराए। सभी समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण किया जायेंगा।
इस अवसर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री एस.बी. सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सोनी, जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी श्री सतीश कुमार सैन, सिविल उमेश कुमार त्यागी, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी श्री ए.के.त्रिपाठी सहित सभी सहायक शासकीय अधिवक्ता व अभियोजन अधिकारी मौजूद थे।

Jamia Tibbia