जिला प्रशासन ने किया मां शाकम्भरी देवी मंदिर जाने वाला मार्ग बंद

जिला प्रशासन ने किया मां शाकम्भरी देवी मंदिर जाने वाला मार्ग बंद
  • सहारनपुर में मां शाकम्भरी देवी मां मार्ग पर लगाई बैरिकेटिंग।

बेहट [24CN]। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने मौसम विभाग के येलो अलर्ट की चेतावनी के चलते मां शाकम्भरी देवी मंदिर पर जाने वाले रास्ते को बंद कराकर भारी पुलिस बल तैनात करा दिया ताकि किसी भी श्रद्धालु को जानमाल का नुकसान न उठाना पड़े।

मौसम विभाग द्वारा जनपद सहारनपुर में भारी वर्षा की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने मां शाकम्भरी देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को रोकने के लिए भूरा देव के पास मां शाकम्भरी देवी मंदिर जाने वाले रास्ते पर बैरिकेटिंग लगाकर बंद कर दिया गया तथा पुलिस बल की तैनाती कर दी। किसी भी श्रद्धालु को भूरा देव मंदिर से आगे जाने की अनुमति नहीं है।

गौरतलब है कि बरसात के मौसम में शिवालिक पहाडिय़ों पर होने वाली बारिश से शाकम्भरी खोल में पानी आ जाता है तो अचानक रौद्र रूप धारण कर लेता है जिस कारण श्रद्धालुओं को जानमाल का नुकसान उठाना पड़ता है। चार दिन पूर्व भी शाकम्भरी खोल में अचानक आए पानी की चपेट में आकर एक श्रद्धालु महिला की मौत हो गई थी। इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए जिला प्रशासन द्वारा मां शाकम्भरी देवी मंदिर जाने वाले रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया गया है।

इस सम्बंध में नायब तहसीलदार अनिल कुमार ने बताया कि मां शाकम्भरी देवी मंदिर जाने वाला रास्ता अनिश्चितकाल के लिए बैरिकैटिंग लगाकर बंद कर दिया गया है। शिवालिक पहाडिय़ों में जब बारिश की संभावना कम हो जाएगी तो रास्ता खोल दिया जाएगा।