छात्र-छात्राओं को किया टैबलेट का वितरण
- सहारनपुर में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का दृश्य।
सहारनपुर [24CN]। महाराज सिंह कालेज में आयोजित टेबलेट व स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में एमए व एमएससी तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किए गए। चकरौता रोड स्थित महाराज सिंह कालेज में उत्तर प्रदेश सरकार की विद्यार्थियों को टेबलेट व स्मार्ट फोन वितरण योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार ने एमए और एमएससी तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किए।
इस दौरान प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं से लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा हासिल करने का आह्वान किया। साथ ही टेबलेट वितरण योजना में चयन होने पर भी बधाई दी। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक कुमार मित्तल, डा. संजय, प्रमोद कुमार, डा. हिमांशु, उमेश चंद, डा. गुरदेव, डा. पूनम सडाना, अभिमन्यु, सुरभि, डा. जावेद, ममता बिंद्रा के अलावा छात्र आशु वालिया, शुभम, मुनेश, विवेक, सागर, आशु, जैनब, कोमल, नेहा, सपना, फरहीन आदि मौजूद रहे।