कावड़ियों को पानी की बोतलें की वितरित।
नकुड़ [24CN]। सरसावा- शाहजहांपुर रोड पर कावड़ियों को पानी की बोतलें का वितरण किया गया।इस अवसर पर सेंट मेरी पब्लिक स्कूल नकुड़ के प्रबंधक रविन्द्र दीक्षित ,डॉ सिद्धार्थ, व पत्रकार नवीन धीमान ने कहा की उन्हें कावड़ियों की सेवा करने का सौभाग्य मिला।
हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर अपने गंतव्य की और लौट रहे शिवभक्तों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है,वही भगवान शिव के जयघोष से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है, । समाज सेवी जगह जगह कावड़ियों की सेवा में लगे है। नकुड़ से सेंट मेरी स्कूल के प्रबंधक रविन्द्र दीक्षित ,डॉ सिद्धार्थ, पत्रकार नवीन धीमान ने सरसावा शाहजहां पुर रोड पर कावड़ियों को पानी की बोतलें वितरित की ।
उन्होंने कहा कि कावड़ियों की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।कावड़ियों की सेवा करना पुण्य का कार्य है।कहा कि श्रावण माह में भगवान शिव की आराधना करने से भगवान शिव अति प्रसन्न होते है ।इस अवसर पर सम्राट धीमान आदि रहे।