कोरोना महामारी में अभिभावक को खो चुके बच्चों को लैपटाॅप वितरित

कोरोना महामारी में अभिभावक को खो चुके बच्चों को लैपटाॅप वितरित

सहारनपुर [24CN]। कोविड-19 से प्रभावित बच्चों जिनके माता-पिता की मृत्यु 01 मार्च, 2020 के उपरान्त कोरोना के प्रभाव से हो गयी है, ऐसे 78 बच्चों को जोकि कक्षा 9 व उसके ऊपर की कक्षा अथवा व्यावसायिक शिक्षा में अध्ययनरत हैं, को लैपटाॅप वितरण का कार्यक्रम विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा लैपटाॅप वितरित करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही अन्य योजनाओं से भी लाभान्वित करने की जानकारी ली गयी। उन्होंने सभी बच्चों से सीधा संवाद करते हुए बच्चों को लैपटाॅप का सदुपयोग करने तथा उनकी आॅनलाइन पढ़ायी सुचारू रूप से चलने के विषय में बताया। उन्होंने सभी बच्चों जोकि 15 वर्ष से 18 वर्ष के मध्य हैं, को अनिवार्य रूप से यथाशीघ्र कोविड टीकाकरण कराने को कहा। उन्होने बच्चों से किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराने के विषय में बताया।

जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि बच्चों को इस योजना के साथ-साथ उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, उत्तर प्रदेश बाल सेवा योजना(सामान्य), विधवा पेंशन, 50,000 रूपये की अनुग्रह राशि, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम कार्ड आदि योजनाओं का लाभ भी उनकी पात्रता के दृष्टिगत दिलाया गया है तथा निरन्तर उक्त बच्चों की ट्रामा काउंसलिंग कार्यालय के 04 कार्मिकों द्वारा की जा रही है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्रीमती (डाॅ0) शिवांका गौड़, जिला सर्विलांस अधिकारी द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा आयुष्मान भारत, गोल्डेन कार्ड के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने तथा कोविड अनुरूप व्यवहार करने के लिए जागरूक किया गया। उन्होने सभी बच्चों को लैपटाॅप का सदुपयोग करने तथा आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आशा त्रिपाठी द्वारा कोरोना से प्रभावित बच्चों को बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित योजनाओं तथा जीवन मूल्यों के विषय में जानकारी दी गयी। श्री अनिल कुमार, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति, सहारनुपर द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए बाल कल्याण समिति, सहारनपुर द्वारा बच्चों के वैध अभिभावक नामित कराने में आ रही समस्याओं के निस्तारण की जानकारी प्रदान की गयी तथा सभी बच्चों की निगरानी बाल कल्याण समिति द्वारा प्रतिमाह कराने के विषय में बताया गया।

कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन कार्यालय से श्री रामकमल, श्रीमती रीना, श्रीमती नेहा शर्मा, श्रीमती रूपा हरित, श्री विजय आनन्द, श्री नीरज कुमार, श्री गौतम कुमार आदि उपस्थित रहे।