ढाई घंटे में 213 किलोमीटर की दूरी होगी कवर, दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड हाइवे का काम पूरा, चेक करें ओपनिंग डेट
मेरठ। दिल्ली से देहरादून तक 213 किलोमीटर ग्रीनफील्ड हाईवे का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। बागपत में फिनिशिंग का काम चल रहा है। सहारनपुर के बड़गांव कट के पास थोड़ा-सा कार्य बाकी है। 11,970 करोड़ की लागत से बने हाईवे पर फरवरी के पहले हफ्ते में दिल्ली से देहरादून तक वाहन फर्राटा भर सकते हैं। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
हाईवे के शुरू होने के बाद से मात्र दो से ढाई घंटे में देहरादून की यात्रा पूरी की जा सकेगी। अभी लगभग छह से साढ़े छह घंटे का समय लग रहा है। फिलहाल इस हाईवे पर दिल्ली के अक्षरधाम से बागपत के खेकड़ा तक 29 किमी एलिवेटेड मार्ग, सहारनपुर के लाखनौर से गणेशपुर तक 41 किमी हिस्से और सहारनपुर के लाखनौर गोलचक्कर से बिहारीगढ़ होते हुए देहरादून तक 12 किलोमीटर लंबे वाइल्ड लाइफ एलीवेटिड कारिडोर को ट्रायल के लिए खोला जा चुका है।
दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर के पास गीता कॉलाेनी से शुरू होकर खेकड़ा तक हाईवे एलिवेटेड है। इस पर एक माह पूर्व यातायात शुरू कर दिया गया था। बागपत के 31 गांवों से होकर गुजरने वाले इस हाईवे का 42.6 किलोमीटर हिस्सा बागपत में है। मवीकलां गांव में पहला इंटरचेंज है।
ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे, दिल्ली-सहारनपुर हाईवे और दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड हाईवे का यहां जंक्शन है। यहां पर अधिकतर कार्य पूरा हो चुका है। बागपत में प्रवेश के बाद पहला टोल प्लाजा काठा गांव में बना है। टोल प्लाजा का मूल ढांचा खड़ा हो गया है।
कंट्रोल रूम और प्रसाधन भवन बन चुका है। मशीनें आनी बाकी हैं। जनपद में सबसे बड़ी रुकावट हिलवाड़ी गांव में ट्रांसमिशन टावर की थी। दो माह पहले उसे भी हटा लिया गया और अब यहां भी मार्ग बन चुका है।
सोमवार को जागरण टीम ने देखा कि टटीरी इंटरचेंज पर साइड वेज पर डामरीकरण किया जा रहा था। इसके अलावा सफेद-पीली पट्टियां, क्रैश बैरियर जैसे काम बाकी हैं।
बागपत में मूल हाईवे का कार्य पूरा
बागपत में एनएचएआई के परियोजना निदेशक नरेंद्र कुमार ने बताया कि बागपत में मूल हाईवे का कार्य पूरा हो चुका है। फिनिशिंग चल रही है। कोई बड़ा कार्य शेष नहीं है। शामली के ख्यावडी गांव से दो किमी आगे सहारनपुर जिले में यह हाईवे प्रवेश करता है। सहारनपुर में इसकी लंबाई 78 किमी है।
बड़गांव क्षेत्र में लाखनौर के गोल चक्कर तक इसकी दूरी 37 किमी है। इस फेज में एक जगह काम चल रहा है। एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार, बड़गांव के कट की स्वीकृति बाद में मिली थी। इस कारण कट क्षेत्र का काम चल है। लगभग 98 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है। सहारनपुर के लाखनौर से गणेशपुर तक के 41 किमी हाईवे पर पिछले एक माह से वाहन फर्राटा भर रहे हैं।
मानसून के दौरान देहरादून क्षेत्र में बरसाती नदियों में आई भयंकर बाढ़ को देखते हुए एलिवेटेड रोड के 575 पिलर्स में से तेज धारा में आने वाले लगभग 24 पिलर्स को डेढ़ से दो फीट मोटी जैकेट पहनाने का कार्य भी पूरा हो गया है।
डाटकाली मंदिर के पास सुरक्षा कार्य, मोबाइल टावर इंस्टालेशन और टनल फिनिशिंग का काम भी पूरा है। प्रोजेक्ट मैनेजर शिव मोहन ने बताया कि सहारनपुर जिले में 98 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है। सुरक्षा संबंधी अधिकांश काम भी पूरे हैं।
एनएचएआई अध्यक्ष ने ली प्रगति की जानकारी
दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड हाईवे का जल्द उद्घाटन हो सकता है। एनएचएआई के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने सोमवार को टीम के साथ हाईवे का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कामकाज की प्रगति के बारे में जानकारी ली। टोल प्लाजा पर अधिकारियों के साथ बैठक कर हाईवे के बचे हुए कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए।
