टैक्स जनसुनवाई में चार शिकायतों का निस्तारण

टैक्स जनसुनवाई में चार शिकायतों का निस्तारण
  • सहारनपुर में  नगर निगम में टैक्स जनसुनवाई दिवस में सुनवाई करते निगम के राजस्व अधिकारी।

सहारनपुर। आज नगर निगम में टैक्स जनसुवाई दिवस में आयी पांच शिकायतों में से चार का तत्काल निस्तारण किया गया। एक शिकायत पर सम्बंधित टीसी को जांच कर स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए गए।

नगरायुक्त के निर्देशन में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी संगीता गुप्ता, कर निर्धारण अधिकारी श्रुति माहेश्वरी व कर अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने टैक्स सम्बंधी मामलों की सुनवाई की। नगरायुक्त संजय चैहान के निर्देश पर नगर निगम में आयोजित विशेष टैक्स जनसुनवाई दिवस में चार शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया।

नगरायुक्त ने टैक्स विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि टैक्स सम्बंधी जो शिकायतें और समस्याएं टैक्स जनसुनवाई दिवस में आती है उनका उसी दिन निस्तारण किया जाए। आज जिन शिकायतों का निस्तारण किया गया उनमें तीन शिकायतें न्यू नवीन नगर की शामिल रही। न्यूनवीन नगर निवासी सत्यवती पत्नी अकल सिंह के भवन का वार्षिक मूल्यांकन 54 हजार 679 था शिकायत पर सुनवाई करते हुए इसे 47 हजार 966 रुपये किया गया। न्यू नवीन नगर के ही सत्यपाल सिंह पुत्र सकटू सिंह के भवन का वार्षिक मूल्यांकन 27532 रुपये था, आपत्ति पर सुनवाई करते हुए 12 हजार 993 रुपये किया गया। न्यूनवीन नगर की ही राजबाला पत्नी बाबूराम के भवन का वार्षिक मूल्यांकन 38 हजार 308 रुपये था जिसे सुनवाई के बाद 20 हजार 207 रुपये किया गया। रविनगर निवासी भारती पत्नी संजय कुमार के भवन का वार्षिक मूल्यांकन 17 हजार 280 रुपये था, उनकी आपत्ति पर सुनवाई करते हुए जब आगणन किया गया तो वार्षिक मूल्यांकन 18 हजार 936 रुपये आया। जबकि ट्रांस्पोर्ट नगर के भवन संख्या टीपीएनध्10ध्64 की जांच के लिए राजस्व विभाग के कर संग्रहकर्ता मनीष व प्रवेश को जांच कर आख्या देने के निर्देश दिए गए।


विडियों समाचार