जन सामान्य की शिकायतों का निस्तारण शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण हो: जिलाधिकारी

जन सामान्य की शिकायतों का निस्तारण शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण हो: जिलाधिकारी
  • सहारनपुर में देवबंद में सम्पूर्ण समाधान दिवस में समस्याएं सुनते जिलाधिकारी व एसएसपी।

देवबंद [24CN]। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का निस्तारण यथाशीघ्र करना मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह आज देवबंद तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुनने के बाद अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता को अनावश्यक परेशान करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारी शिकायतकर्ता से निस्तारित शिकायतों का फीडबैक लेकर पंजिका में अंकित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकारी जमीनों को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराना सुनिश्चित करें।

जनपद में किसी भी स्थान पर अतिक्रमण न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभान्वित कराया जाए तथा इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पाएदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि राजस्व संग्रह से सम्बंधित सभी विभाग अपने दायित्वों का भलीप्रकार निर्वहन कर राजस्व संग्रह बढ़ाने का काम करें। साथ ही मुख्यमंत्री के जनपद भ्रमण के दौरान दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि रात्रि गश्त बढ़ाते हुए जिले में अवैध रूप से मादक पदार्थों का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 59 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से पांच शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। .

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, सीएमओ डा. संजीव मांगलिक, एसडीएम दीपक कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी मनीष कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरीश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा, तहसीलदार तपन मिश्रा सहित सम्बंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।