सपा व्यापार सभा की बैठक में की गई समस्याओं पर चर्चा
सहारनपुर [24CN] । सपा व्यापार सभा की बैठक में लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों को आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई। नुमाईश कैम्प स्थित जिला उपाध्यक्ष राजकुमार मक्कड़ के आवास पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष अनुराग मलिक ने कहा कि सहारनपुर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का व्यापारी त्रस्त है। सरकार की नीतियां चाहे लॉकडाउन को लेकर हों अथवा व्यापारियों की समस्याओं को लेकर हों, जीएसटी हो या महंगाई, सब जगह बुरा हाल है। व्यापारी के साथ-साथ आम जनता भी त्रस्त है।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में व्यापारियों व आम नागरिकों को राहत देने की बजाए आए दिन पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं जिससे महंगाई चरमसीमा पर पहुंच गई है। उन्होंने मांग की कि बिजली के बिलों में लॉकडाउन अवधि की छूट प्रदान की जाए तथा बैंकों के ऋण में भी लॉकडाउन की अवधि की छूट प्रदान की जानी चाहिए। जिला उपाध्यक्ष राजकुमार मक्कड़ व महानगर महामंत्री नवीन सिंघल ने पुलिस द्वारा व्यापारियों के उत्पीडऩ पर रोष जताते हुए कहा कि पहले से ही गम्भीर मंदी से जूझ रहे व्यापारियों व आम नागरिकों के चालान पुलिस द्वारा काटे गए। छोटे-छोटे व्यापारी जो मजबूरी में पेट पालने के लिए बाहर निकले उनका भी चालान काट दिया गया। जिला उपाध्यक्ष मुकेश मानकटाला, महानगर अध्यक्ष सौरभ बब्बर व नगर सचिव सुधीर कपूर ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। इसलिए 022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम किया जाएगा। बैठक में शीतल वर्मा, गुलशेर, प्रिंस शर्मा, गुलशन सेठ, विजेंद्र कश्यप आदि व्यापारी शामिल रहे।