मलिक समाज फाउंडेशन की सभा में की गई सामाजिक सुधार व अधिकारों पर चर्चा

- सहारनपुर में मलिक समाज की बैठक में मौजूद बिरादरी के जिम्मेदार नागरिक।
सहारनपुर। मलिक समाज फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित बैठक में समाज के सामाजिक सुधार व अधिकारों के विषय में विस्तार से चर्चा की गई। फुरकान मलिक के नेतृत्व में खाताखेड़ी के मोहम्मदनगर में तेली समाज की बैठक का आयोजन किया गया जिसमेंसमाज के विभिन्न वर्गों से आए पार्षदों, जिला पंचायत सदस्यों व सम्मानित मेहमानों ने शिरकत कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने समाज के संवैधानिक अधिकारों, सामाजिक सुधार और राजनीतिक जागरूकता पर अपने विचार साझा किए। वक्ताओं ने कहा कि समाज में फैली सामाजिक व राजनीतिक बुराइयों को दूर करने के लिए जागरूकता और आपसी एकजुटता आवश्यक है। कार्यक्रम में विशेष रूप से कारी शमीम मलिक साहब और बिजनौर से पधारे नजाकत मलिक के विचारों को काफी सराहा गया। दोनों ही वक्ताओं ने समाज के अंधकार को दूर करने हेतु शिक्षा, एकता और जागरूकता पर जोर दिया।
इस दौरान फुरकान मलिक, मास्टर हाजी अब्दुल वहीद, मौहम्मद खालिद मलिक, हाफिज नौमान मलिक, डॉ. रिजवान मलिक, महमूद हसन सामानी साहब, क्रांतिकारी साहब, मेहदी हसन साहब, जब्बार प्रधान साहब, हाफिज उवैस साहब, डॉ. नसीम मलिक, तहसीन मलिक, हाजी अब्बास मलिक, नवाब मलिक समेत तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
