गुर्जर गौरव यात्रा को लेकर डैमेज कंट्रोल में जुटी पुलिस, मुकदमें दर्ज करने की चर्चा

गुर्जर गौरव यात्रा को लेकर डैमेज कंट्रोल में जुटी पुलिस, मुकदमें दर्ज करने की चर्चा

सहरनपुर। जनपद में दो दिन पूर्व गुर्जर समाज द्वारा बिना अनुमति के निकाली गई गुर्जर गौरव यात्रा में शामिल लोगों को पुलिस प्रशासन ने चिन्हित करना शुरू कर दिया है। हालांकि बिना अनुमति गुर्जर गौरव यात्रा निकालने के मामले में 40 लोगों को नामजद करते हुए लगभग ढाई हजार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की जानकारी मिली रही है परंतु पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी इस बारे में कोई भी जानकारी देने से बच रहे हैं।

गौरतलब है कि गुर्जर समाज द्वारा 29 मई को जनपद में गुर्जर गौरव यात्रा निकालने की घोषणा की गई थी तथा बाकायदा नकुड़ तहसील में प्रार्थना पत्र देकर उपजिलाधिकारी से गुर्जर गौरव यात्रा को निकालने की अनुमति मांगी गई थी जिसे प्रशासन ने निरस्त कर दिया था। 29 मई को गुर्जर गौरव यात्रा के प्रस्तावित मार्ग पर जिला प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग लगाने के साथ-साथ चप्पे-चप्पे पर पुलिस व आरएएफ के जवानों की तैनाती की गई थी। साथ ही जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र, एसएसपी डा. विपिन ताड़ा समेत पुलिस प्रशासनिक अधिकारी फंदपुरी में ही कैम्प किए हुए थे। इसके बावजूद गुर्जर समाज के युवाओं द्वारा बिना अनुमति के पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था को धता बताते हुए फंदपुरी से लेकर नकुड़ वाया अम्बेहटा खेड़ा अफगान होते हुए पुन: फंदपुरी तक गुर्जर गौरव यात्रा निकालकर जिला प्रशासन को अपनी ताकत का अहसास करा दिया था। गुर्जर गौरव यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखकर पुलिस प्रशासन बैकफुट पर आ गया था।

उधर गुर्जर गौरव यात्रा बिना अनुमति के निकाले जाने के विरोध में राजपूत समाज के लोगों ने भी कलक्ट्रेट तिराहा, घंटाघर व जिलाधिकारी कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए गुर्जर गौरव यात्रा के आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई थी तथा 10 दिन में मामले में संतोषजनक कार्रवाई न होने पर विशाल रैली निकालने की भी घोषणा की थी। पूरा मामला मुख्यमंत्री दरबार तक पहुंच गया था।

चर्चा है कि घटनाक्रम को लेकर मुख्यमंत्री ने भी नाराजगी जता दी थी जिसके चलते जिला प्रशासन डैमेज कंट्रोल में जुट गया है। बताया जाता है कि जिला प्रशासन ने गुर्जर गौरव यात्रा में शामिल लोगों को चिन्हित कर 40 लोगों को नामजद व ढाई हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस सम्बंध में एसपी देहात सागर जैन ने मुकदमा दर्ज किए जाने की पुष्टि तो नही ंकी परंतु इतना बताया कि पुलिस गुर्जर गौरव यात्रा में शामिल लोगों को चिन्हित करने का काम कर रही है।


विडियों समाचार