यूपी उपचुनाव से पहले सपा में कलह! विधायक समेत कई नेताओं की कम हुई ताकत; आज अखिलेश यादव के सामने होगी पेशी
कानपुर। समाजवादी पार्टी (सपा) में उपचुनाव से पहले आंतरिक कलह सामने आई है, जिससे पार्टी में हलचल मच गई है। सीसामऊ सीट के चुनाव संचालन में हुए विवाद के बाद सपा नेतृत्व ने कड़ा कदम उठाते हुए पांच जोन में बनी चुनावी टीम की जिम्मेदारी प्रदेश नेतृत्व से भेजे गए चुनाव प्रभारियों को सौंप दी है।
सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी का नामांकन बुधवार को होना है, लेकिन इससे पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर के महानगर अध्यक्ष समेत सभी विधायकों और चुनाव प्रभारियों को मंगलवार को लखनऊ तलब कर लिया है, जहां उनके सामने नेताओं की पेशी होगी।