शोभित डीम्ड यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर को डायरेक्टर ऑफ द ईयर 2022 से सम्मानित किया गया
गंगोह [24CN] : यूनिवर्सल मेंटर एसोसिएशन को ओर से दिनांक 27-08-2022 को देवेंद्र नारायण, शोभित डीम्ड यूनिवर्सिटी, मेरठ के डायरेक्टर, कारपोरेशन रिलेशन एंड ह्यूमन रिसोर्सेस को डायरेक्टर ऑफ़ द ईयर 2022 अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उनको हायर एजुकेशन के क्षेत्र में नवाचार एवं तकनीकी के प्रयोग को बढ़ावा देने एवं प्रोत्साहन देने के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए दिया गया है। डायरेक्टर ऑफ़ द ईयर 2022 अवार्ड होटल प्राइड प्लाजा ऐरोसिटी न्यू दिल्ली में यूनिवर्सल मेंटर एसोसिएशन और ब्रेन वंडर्स द्वारा आयोजित सेकंड एडिशन ऑफ़ हायर एजुकेशन इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी समिट 2022 के दौरान प्रदान किया गया है।
इस श्रेणी में देश भर से 500 से अधिक व्यक्तियों ने भागीदारी की थी, जिसमे से केवल 50 व्यक्तियों को ही इस पुरस्कार के लिए योग्य पाया गया, जिसमे से देवेंद्र नारायण भी एक है।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र जी ने प्रशंता व्यक्त करते हुए देवेंद्र नारायण को बधाई एवं शुभकामनायें दी और आशा व्यक्त की, कि अपनी मेहनत व् लगन से वह भविष्य में भी शोभित विश्वविद्यालय को गौरवान्वित महसूस करने का अवसर उपलब्ध कराते रहेंगे।
शोभित डीम्ड यूनिवर्सिटी मेरठ के कुलपति प्रो.(डॉ.) अमर गर्ग ने भी अपनी शुभकामनायें एवं बधाई दी और कहा कि समस्त शोभित परिवार आपकी इस उपलब्धि पर गौरवित महसूस कर रहा है।
इस अवसर पर देवेंद्र नारायण ने कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह सब आपके मार्गदर्शन, सहयोग एवं नेतृत्व की वजह से संभव हो पाया है, आपका मार्गदर्शन सदैव ही हम सबको कुछ न कुछ नया एवं प्रगतिशील कार्य करने को प्रेरित करता है।