अस्पताल में संचालक और इंस्पेक्टर ने किया महिला से रेप, 35 लाख में समझौता

अस्पताल में संचालक और इंस्पेक्टर ने किया महिला से रेप, 35 लाख में समझौता

रामपुर। बरेली की महिला से रामपुर में रेप का मामला प्रकाश में आया है। महिला ने एक निजी अस्पताल के संचालक और पुलिस इंस्पेक्टर पर रेप का आरोप लगाया। आरोप यह भी है कि बलात्कार का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की नीयत से जबरन गाड़ी में डालकर ले जाने की कोशिश की गई। डरी-सहमी महिला ने रो-रोकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। बाद में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई और इंसाफ की मांग की। हाईप्रोफाइल इस मामले में रातभर पंचायत का दौर चलता रहा और अंतत: सुबह 35 लाख रुपये में समझौता हो गया। रेप का आरोप लगाने वाली महिला ने बाद में लेन-देन का विवाद बताते हुए लिखकर समझौतानामा ले लिया गया।

घटना सोमवार को देर शाम एक निजी अस्पताल की है। बरेली की एक महिला अस्पताल में काम करती है। वह रहती भी अस्पताल में ही है। अस्पताल संचालक और एक इंस्पेक्टर की आपस में रिश्तेदारी बताई जाती है। इतना ही नहीं, बताया जाता है कि दोनों में अच्छी दोस्ती भी है, इसलिए इंस्पेक्टर अक्सर अस्पताल आते-जाते रहते हैं।

सोमवार की देर शाम इंस्पेक्टर और अस्पताल संचालक ने महिला को एकांत में बुलाया और अश्लीलता करने लगे। विरोध करने पर डराया-धमकाया और मारपीट भी की गई। मुंह बंद रखने को कहा गया गया। महिला का आरोप है कि उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया गया और बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया। विरोध करने पर महिला से फिर मारपीट की गई। उसे जान से मारने के लिए गाड़ी में ले जाने लगे कि उसके भाई का फोन आ गया, जिसे पूरी घटना की जानकारी दी गई।

बाद में महिला के परिजन भी मौके पर आ गए, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गए। महिला थाने पहुंची और निजी अस्पताल संचालक एवं इंस्पेक्टर के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन इस मामले में कई सफेदपोश पैरवी को आ गए। रात भर समझौता कराने का प्रयास किया जाता रहा। अंतत: समझौता हुआ जिसमें महिला की ओर से लिखकर दिया गया कि उसका अस्पताल संचालक से रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। इसके पांच लाख रुपये नकद और इतनी ही धनराशि का चेक उसे दे दिए गए हैं। शेष धनराशि एक साल में अदा कर दी जाएगी। इस मामले में वह आगे कोई कार्रवाई नहीं चाहती है।