सीएम योगी के ‘जहां दिखे सपाई, वहां बेटियां घबराई’ बयान पर डिंपल यादव का तीखा पलटवार

सीएम योगी के ‘जहां दिखे सपाई, वहां बेटियां घबराई’ बयान पर डिंपल यादव का तीखा पलटवार

मैनपुरी: समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद डिंपल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘जहां दिखे सपाई, वहां बेटियां घबराई’ वाले बयान पर कड़ा जवाब दिया है। डिंपल यादव ने कहा कि असल समस्या यह नहीं है कि बेटियां घबरा रही हैं, बल्कि उत्तर प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा को लेकर हालात बेहद खराब हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में महिलाएं सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं और महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं। एनसीआरबी के आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि राज्य में महिलाओं पर अत्याचारों में बढ़ोतरी हो रही है।

डिंपल यादव ने मुख्यमंत्री के बयान पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सपा से घबराने के कारण योगी आदित्यनाथ ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए यह बयान दिए जा रहे हैं।

खाद की कालाबाजारी पर ध्यान दें मुख्यमंत्री

डिंपल यादव ने मैनपुरी-करहल दौरे को लेकर मुख्यमंत्री पर तंज कसा और कहा कि बेहतर होता कि मुख्यमंत्री किसानों की समस्याओं पर ध्यान देते। उन्होंने कहा कि खाद की कमी और उसकी कालाबाजारी से किसान परेशान हैं और सीएम को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

अखिलेश-राहुल को लेकर पोस्टर पर प्रतिक्रिया

बनारस में लगे एक पोस्टर में अखिलेश यादव को अर्जुन और राहुल गांधी को कृष्ण के रूप में दर्शाए जाने पर डिंपल यादव ने कहा कि यह किसी की व्यक्तिगत भावना है और इस पर उनकी कोई टिप्पणी नहीं है।

तेज प्रताप यादव का बीजेपी पर हमला

वहीं, सपा के करहल से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की आदत लोगों को बांटने और लड़ाने की है। उन्होंने कहा कि बीजेपी यहां एक रिश्तेदार को उनके खिलाफ चुनाव में खड़ा कर रही है, लेकिन यह लड़ाई न्याय और अन्याय की है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि जनता बीजेपी की मंशा को समझ चुकी है और सपा यहां से बड़ी जीत हासिल करेगी।


विडियों समाचार