Diljit Dosanjh VS Kangana Ranaut: दिलजीत दोसांझ ने कंगना रनोट पर किया पलटवार, कही ये बात

Diljit Dosanjh VS Kangana Ranaut: दिलजीत दोसांझ ने कंगना रनोट पर किया पलटवार, कही ये बात

नई दिल्ली :  फिल्म अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ ने कंगना रनोट पर कड़ा पलटवार किया हैl कंगना ने इसके पहले ट्विटर पर लिखा था कि किसानों को भड़काने के प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ गायब हो गए है। अब दिलजीत ने जवाब देते हुए कंगना से ‘कुछ तो शर्म करो’ कहा हैl  कंगना रनोट और दिलजीत दोसांझ का सोशल मीडिया वॉर जल्द समाप्त होता नजर नहीं आ रहा।

कुछ हफ़्ते पहले शुरू हुई लड़ाई अब विकराल रूप धारण कर रही हैl यह लड़ाई तब शुरू हुई थी जब दिलजीत ने किसान आंदोलन में एक महिला प्रदर्शनकारी को गलत ठहराने के लिए कंगना को लताड़ा थाl कुछ दिनों तक चुप रहने के बाद कंगना रनोट ने एक बार फिर से विवाद छेड़ दिया है। बुधवार की दोपहर कंगना ने प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया।

कंगना ने लिखा कि किसानों को भड़काने के बाद दिलजीत और प्रियंका चोपड़ा गायब हो गए है। दिलजीत दोसांझ ने अब कंगना रनोट के दावे पर प्रतिक्रिया दी है और किसानों को देशद्रोही कहने से पहले उन्हें कुछ शर्म करने की नसीहत भी दी है। एक खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए दिलजीत ने लिखा, ‘गायब होने की शंका को दूर कर लो। आपको यह निर्णय लेने का अधिकार किसने दिया है कि कौन राष्ट्रभक्त है और कौन राष्ट्र विरोधी? आप कहा की अधिकारी है? आपको कुछ शर्म है? किसानों को देश-विरोधी कह रही है।’

दरअसल इसके पहले कंगना ने कहा था, ”मैं चाहती हूँ कि @diljitdosanjh और @priyankachopra जी जो किसानों केलिये लोकल क्रांतिकारियों की भूमिका में दिखे कम से कम एक विडीओ की माध्यम से किसानों को ये तो बताएँ की उनको विरोध किस बात का करना है,दोनों किसानों को भड़काकर ग़ायब हो गए हैं, और देखो किसानों की और देश की ये हालत है।’ दिलजीत ने यह भी लिखा था, ‘एक पंजाबी की कहावत याद आ रही है… आप.. आप कौन? मैं खामखा हूंl’


विडियों समाचार