बांग्लादेश हिंसा पर दिग्विजय सिंह का चौंकाने वाला बयान, बोले- ‘भारत में अल्पसंख्यकों के खिलाफ कार्रवाई का रिएक्शन…’

बांग्लादेश हिंसा पर दिग्विजय सिंह का चौंकाने वाला बयान, बोले- ‘भारत में अल्पसंख्यकों के खिलाफ कार्रवाई का रिएक्शन…’

बांग्लादेश में जारी हिंसा और हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर पूरे भारत में गुस्सा भरा हुआ है। हालांकि, इस पूरे मुद्दे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का चौंकाने वाला बयान सामने आया है। दिग्विजय सिंह ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा को भारत में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही कार्रवाइयों की प्रतिक्रिया बताया है। दिग्विजय सिंह के इस बयान पर भाजपा भड़क उठी है। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा है कि दिग्विजय सिंह तय नहीं कर पा रहे हैं कि वह भारत के नागरिक हैं या पाकिस्तानी आईएसआई के एजेंट।

क्या बोले दिग्विजय सिंह?

दिग्विजय सिंह ने कहा- “जो हालात हमारे देश में हैं, यहां वही धर्मांध फैलाने वाली कट्टरपंथी ताकतें जिस प्रकार से अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं, वही रिएक्शन वहां पर उस प्रकार का हो रहा है।” दिग्विजय सिंह ने बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख यूनुस से मांग करते हुए कहा- “हम बांग्लादेश में हमारे हिंदू और ईसाई भाइयों के साथ जो हो रहा है, उसकी निंदा करते हैं। वहां के प्रमुख मोहम्मद यूनुस साहब, जो खुद एक प्रतिष्ठितअर्थशास्त्री हैं, उन्हें इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।”

भाजपा ने किया पलटवार

बांग्लादेश को लेकर दिग्विजय सिंह के बयान पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा- “दिग्विजय सिंह तय नहीं कर पा रहे हैं कि वह भारत के नागरिक हैं या पाकिस्तानी आईएसआई के एजेंट। वो अलकायदा के एजेंट हैं क्या? या अंतर्राष्ट्रीय आतंकियों ने उन्हें सुपारी दे रखी है कि उनकी तरफ से प्रवक्ता बनना है। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो अत्याचार हो रहे हैं, उसमें यहां कौन सी घटनाएं हुईं जिसका रिएक्शन बंग्लादेश में दिखा? हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में जो आतंकी हमला हुआ था, वहां कौनसी घटना हुई जिसके कारण हमला हुआ?”

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा- “दिग्विजय सिंह ध्यान रखिए, हिंदुस्तान की जनता सब जानती है। और पूरा विश्व इस बात को जानता है कि कौन आतंकवादियों के साथ है और कौन आतंकवादियों की विरोध में है। चाहे इंस्पेक्टर मोहन शर्मा का कांड हो तब भी अपने आतंकवादियों का साथ दिया था, मुंबई बम ब्लास्ट में भी अपने आतंकवादियों का साथ दिया था, आपको जब-जब भी मौका मिला है तो आपने आतंकवादियों को जी कहकर सम्मानित भी किया है। आज भी बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो नरसंहार हो रहा है, मंदिर-गुरुद्वारा जलाए जा रहे हैं। निर्दोष हिंदुओं को आग लगाई जा रही है। तब भी आप पीड़ितों के समर्थन में बोलने की बजाय आतंकवादियों और कट्टरपंथी इस्लामी टेरेरिस्टों को सहारा दे रहे हैं, उनके प्रवक्ता बन रहे हैं। यह दुर्भाग्य की बात है। ये दिखाता है कि कांग्रेस कल तक जिन्ना के साथ थी, आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो इस्लामिक आतंकवाद है, उसके साथ है।”

 


Leave a Reply