डीआईजी कारागार ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

सहारनपुर [24CN] । पुलिस उपमहानिरीक्षक कारागार अखिलेश सिंह ने आज सहारनपुर पहुंचकर जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया तथा जिला कारागार के अधिकारियों को व्यवस्थाओं को और अधिक चुस्त-दुरूस्त बनाने के निर्देश दिए। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस उपमहानिरीक्षक कारागार अखिलेश सिंह ने आज सहारनपुर पहुंचकर जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। उप महानिरीक्षक कारागार अखिलेश सिंह के जिला कारागार पहुंचते ही कारागार के अधिकारियों व कर्मचारियों हड़कम्प मच गया। उप महानिरीक्षक कारागार अखिलेश सिंह ने जिला कारागार के अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद बैरकों का भी निरीक्षण किया तथा बैरकों में कैदियों को जेल मैनुअल के हिसाब से रखने के साथ-साथ कोविड-19 की शासन द्वारा जारी गाइडलाईन का पालन कराने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कारागार की मैस में पहुंचकर वहां बनाए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली तथा जिला कारागार के अधिकारियों को शासन द्वारा निर्धारित मैन्यू के हिसाब से कैदियों को गुणवत्तायुक्त भोजन मुहैया कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार के अधीक्षक डा. विरेशराज शर्मा के साथ-साथ जेलर, डिप्टी जेलर व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।


विडियों समाचार