डीआईजी ने कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने को अधीनस्थों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

- अंतर्राज्यीय सीमा पर सहारनपुर को जोड़ने वाले मार्गों की ड्रोन से की जाएगी निगरानी: डीआईजी
सहारनपुर। सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक अभिषेक सिंह ने कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस लाईन में अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डीआईजी अभिषेक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर सहारनपुर को तीन सुपर जोन, 10 जोन व 52 सब सैक्टर में विभाजित किया गया है। उन्होंने बताया कि व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाए रखने के लिए 1500 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती राज्यों उत्तराखंड, हरियाणा से सहारनपुर को जोड़ने वाले मार्गों पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी। कावड़ मार्गों पर त्वरित कार्यवाही हेतु 41 पीआरवी को तैनात किया गया है।
डीआईजी श्री सिंह ने बताया कि कांवड़ा यात्रा के दौरान डीजे की ऊंचाई व चैड़ाई को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी कांवड़ यात्रा के दौरान अपनी ड्यूटी पर पूरी तरह मुस्तैद रहें। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा लापरवाही व अपने कार्य में कोताही बरतने वाले कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, एसपी सिटी व्योम बिंदल, एसपी देहात सागर जैन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।